Visitors have accessed this post 532 times.
सिकंदराराऊ : भाईचारा सेवा समिति के राष्ट्रिय अध्यक्ष महेश यादव संघर्षी के नेतृत्व में गंगाविहार अगसौली चैराहा पर कोरोना संक्रमण के समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले चैकी प्रभारी अगसौली अवधेश कुमार व पुलिस विभाग के योद्धाओं को स्मृति चिन्ह व फूलमालाओं से लाकडाउन में किए गए प्रसंशनीय कार्यों के लिए
सम्मानित किया गया। अवधेश कुमार चौकी प्रभारी अगसौली ने क्षेत्र के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा बनाए नियमों का पालन अपनी स्वयं की जिम्मेदारी समझकर करें। भाईचारा सेवा समिति के राष्ट्रिय अध्यक्ष महेश यादव संघर्षी, राष्ट्रिय संयोजक संजय सिंह व मनोज यादव ग्राम प्रधान अगसौली ने बताया कि कोरोना आपदा के समय अनावश्यक रुप से घर से बाहर न निकले, घर पर रहकर अपनी व समाज की सुरक्षा में सहयोग करें। इस मौके पर डां.गंगासिंह यादव,संजय सिंह ,अश्वनी यादव, नत्थूसिंह, भूपेंद्र सिंह यादव, राजेश यादव, नरेश कुमार, डां. प्रमोद कुमार, रोहतास कुमार, पवन कुमार आदि उपस्थित थे ।
(अनूप शर्मा)









