Visitors have accessed this post 407 times.
सिकंदराराऊ : दि बार एसोसिएशन का आज अध्यक्ष पद के लिए मतदान हुआ। कुल 67 मतदाताओं में से 66 मतदाताओं ने मतदान किया। मतगणना के बाद 36 मत हुकुम सिंह बघेल एडवोकेट को व 30 मत जयप्रकाश गुप्ता एडवोकेट को प्राप्त हुए । इस तरह 6 मतों से हुकुम सिंह बघेल को अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किया गया तथा उपाध्यक्ष पद के लिए सत्य प्रकाश गोला एड व सचिव पद के लिए जितेंद्र कुमार एडवोकेट ,सह सचिव के लिए विजेंद्र सिंह बघेल एडवोकेट को निर्विरोध घोषित किया गया । चुनाव की प्रक्रिया ऐल्डर कमैटी के चेयरमैन व सदस्य युवराज सिंह एडवोकेट, गौरीशंकर गुप्ता एडवोकेट व ओम प्रकाश गौतम के संरक्षण में नरेश प्रताप सिंह एडवोकेट चुनाव अधिकारी व अविनेश कुमार शर्मा एडवोकेट सह चुनाव अधिकारी ने पूर्ण की।
(अनूप शर्मा)