Visitors have accessed this post 435 times.

सिकंदराराऊ :  कस्बा पुरदिलनगर के एक मोहल्ला में दो भाइयों समेत तीन नामजद लोगों ने घर में घुसकर लूटपाट और तोड़फोड़ की तथा पीडित महिला के साथ अश्लील हरकत कर दी। जिसकी रिपोर्ट साढे तीन माह बाद न्यायालय के आदेश पर कोतवाली में दर्ज कराई गई है। पीड़िता ने कहा है कि जब वह घटना के बाद रिपोर्ट दर्ज कराने गई तो पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की।
पुरदिलनगर निवासी पीडित महिला ने न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि 22 मार्च 2020 को पीड़िता अपने घर पर थी तभी अचानक लॉकडाउन में बाजार बंदी के मौके का फायदा उठाकर सनी उर्फ सुनील अपने अज्ञात साथी के साथ एक राय होकर योजना बनाकर हथियारों से लैस होकर लूट करने के उद्देश्य से घर में घुस आए। जो घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। जब पीड़िता और उसकी पुत्र वधू एवं पुत्र ने उक्त लोगों को रोकने की कोशिश की तो आरोपितो ने मारपीट एवं तोड़फोड़ शुरू कर दी। पीड़िता को पीटकर नग्न अवस्था में अश्लीलता करते हुए बाहर फेंक दिया। जैसे ही ज्ञात हुआ कि घर में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं तो उन्होंने साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य डीवीआर तोड़ दी। पीड़िता के चीखने पर आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर आ गए। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक एवं कोतवाली पुलिस को दी। दुकान की कई दिन की बिक्री 10000 रुपए के लगभग एवं जेवर लेकर तमंचा दिखाते हुए घर से निकल कर भाग गए ।जब रोकने का प्रयास किया तो तमंचे से गोली चला कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने घर का बाहर से गेट बंद कर दिया तो मौके पर सनी उर्फ सुनील पुत्र ओम प्रकाश निवासी जलेसरी गेट पुरदिलनगर एवं एक अज्ञात को पुलिस ने मौके पर ही पकड़ लिया था और विनय कुमार पुत्र ओमप्रकाश भाग गया था । परंतु अभी तक अभियोग पंजीकृत करके कार्रवाई नहीं की गई है। जब कि पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में है। घटना की रिपोर्ट धारा 323 354, 506, 392, 452, 427 के तहत दर्ज कराई गई है।

(अनूप शर्मा)