Visitors have accessed this post 599 times.
पूरी खबर के लिए क्लिक करें
हाथरस गेट थाना क्षेत्र अंतर्गत नगलबुधू में 35 वर्षीय व्यक्ति का पेड़ पर रस्से से लटका हुआ शव ग्रामीडो को लटका हुआ मिला। आपको बता दे नगलबुधु के रहने वाला 35 बर्षीय बिनोद पुत्र महेंद्र सिंह कल से गायब था ।परिजनों ने कल उसे काफी ढूढने का प्रयास किया मगर वह मिला नही। आज सुबह गांव के नजदीक खेतो में उसका शव पेड़ से लटका हुआ को मिला। परिजनों ने इस बात की सूचना हाथरस गेट पुलिस को देदी । हाथरस गेट पुलिस तथा पुलिस अधीक्षक विक्रान्तबीर भी घटना स्थल पर पहुँच गए । वही व्यक्ति के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिज वा दिया है ।और मामले की जांच में जुट गई हैं।








