Visitors have accessed this post 525 times.

हाथरस : मुरसान क्षेत्र के गांव नगला कृपा में घर पर चल रहे निर्माण कार्य के दौरान अचानक से मकान के छत की बीम टूट गई जिसकी वजह से घर में काम कर रहे 4 लोग तथा 2 मजदूर घायल हो गए । जैसे ही ग्रामीणों को हादसे की सूचना मिली तो वह भी मौके पर पहुँच गए और घायलो को मलबे से अलग किया। और एम्बुलेंश की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल के लिए भेजा । सूचना मिलते ही घटना स्थल पर एसडीएम हाथरस सदर तथा मुरसान कोतवाली प्रभारी संजीव शर्मा पुलिस टीम के साथ पहुँच गए।

इनपुट : बृजमोहन ठैनुआ