Visitors have accessed this post 327 times.

हाथरस : नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती मरीज की संचालक द्वारा मारपीट कर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद पुलिस संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है। मृतक के परिजन अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं। मृतक की बहन ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर संचालक पर हत्या का आरोप लगाया है।
बतादे कि 19 जून की रात्रि को थाना हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ़ रोड तहसील के सामने स्थित अवैधरूप से बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे नशा मुक्ति केंद्र में एक युवक की मौत हो गई थी । जिसमें नशा मुक्ति केंद्र के अंदर भर्ती अन्य मरीजों ने बताया कि मृतक ब्रजकिशोर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है ।उसकी हत्या के बाद अंदर भर्ती सभी मरीज भी नशा मुक्ति केंद्र की दीवार तोड़ कर निकल भागे थे। वही नशा मुक्ति केंद्र संचालक भी मौके से फरार हो गया था। सूचना पर पहुंची हाथरस गेट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया था। जिसमें मौत का सही कारण पता नहीं चला तो डॉक्टरों द्वारा विसरा सुरक्षित कर दिया गया था। उसी दिन से मृतक के बहन-बहनोई और अन्य परिजन रिपोर्ट दर्ज कराने को थाने और अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं । लेकिन उन्हें सभी जगह से सिर्फ आश्वासन ही मिला है । मृतक की बहन ने पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर सिंह को प्रार्थना पत्र देते हुए मृतक बृजकिशोर की पत्नी उसके घरवालों के साथ ही नशा मुक्ति केंद्र के संचालक पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की गुहार लगाई है। वहीं पुलिस अधीक्षक विक्रांतवीर सिंह ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है ।

(अनूप शर्मा)