Visitors have accessed this post 1477 times.

जौनपुर : जहां लोग धर्म के नाम पर मर-मिटने को तैयार हो जाते है। एक दूसरे को श्रेष्ठ बताते हुए अन्य धर्म की आलोचना करते है। वहीं यूपी के जौनपुर में एक ऐसा भी व्यक्ति है जो मुसलमान होते हुए भी हिन्दू देवी देवताओं को अपना आदर्श मानता है। उसका नाम है  मोहम्मद हलीम शेख। हलीम शेख सभी धर्मो का सम्मान करता है, इसका जीता जागता उदारहण मिला है उसकी बेटी की शादी में,जी हां हलीम शेख ने अपनी बेटी की शादी में निमंत्रण कार्ड पर हिन्दू देवी देवताओं के चित्र को छपवाकर एकता की मिसाल कायम कर दिया है। वहीं हलीम शेख की बेटी रेहाना बानों का कहना है कि हिन्दू मुस्लिम एकता समाज के लिए जरूरी है।

आपको बतादें कि जौनपुर जिला मुख्यालय से 45 किमी दूर स्थित बदलापुर तहसील क्षेत्र के सम्मनपुर गाँव में कल 09 मई को एक मुस्लिम परिवार में लड़की की शादी होनी है। लेकिन शादी की तैयारियां और निमंत्रण पत्र एकदम अनोखा है। जी हाँ परिवार मुस्लिम भले ही है लेकिन बेटी की शादी में छपवाए गए निमंत्रण कार्ड पर हिन्दू देवी देवता की फ़ोटो है। वजह,आपसी भाई चारे को सदियों से कायम रखने के लिए,जी हाँ। हलीम के बेटे अब्दुल हमीद का कहना है कि वह यह काम पिछले कई वर्षों से करता चला आ रहा है।  पूरे गांव में मोहम्मद हलीम शेख का ऐसा परिवार है जो हिन्दू भाइयों के त्यौहारो में अपनी पूरी सहभागिता निभाता है।