Visitors have accessed this post 381 times.

हाथरस : चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव कुंवरपुर के बाईपास पर चंदपा पुलिस चैकिंग कर रही थी। तभी वहाँ से गौवंश से भरी टाटा कैंटर गाड़ी गुजरती है । चेकिंग पॉइंट पर चेकिंग करने के बाबजूद भी टाटा कैंटर को चैक तक नही किया गया और थोडी दूर चलकर गाडी खराब हो गई । सुबह जब वहाँ से दौड़ लगाते हुए गुजर रहे युवकों ने उस गाड़ी को देखा तो चालक व क्लीनर भाग गये । जब तिरपाल से ढकी टाटा केंटर में से कुछ पशुओं की आवाज आई तो दौड़ लगा रहे युवकों ने केंटर को चैक किया गया । तो उसमें गौवंश भरे हुए थे। गाड़ी में गौवंशो के भरे होने की खबर क्षेत्र में जंगल की आग की भांति फैल गई। सूचना मिलते ही हाथरस से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गौ रक्षा समिति शिवशंकर गुलाटी भी मौके पर पहुंच गए | साथ ही हिंदू युवा वाहिनी के अंकित चौधरी, आकाश, सूरज व अन्य लोग दौड़ लगा रहे थे | तभी कुँवरपुर बाइपास पर यूपी 83 के 9908 जो कि आगरा से अलीगढ़ की ओर जा रही थी | सुबह करीब 4 बजे जब युवक दौड़ लगा रहे थे | तो उन्होंने देखा कि एक केंटर गाड़ी खड़ी है | तो उन लोगों को कुछ सक हुआ तो उन्होंने गाड़ी के पास जाकर देखा तो गाड़ी में गौवंश भरे हुए थे | तो लोगों ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी | सूचना मिलते ही डायल 112 और चंदपा एसआई प्रमोद कुमार शर्मा मौके पर पहुंच गए और पुलिस ने गाडी को अपने कब्जे में ले लिया और गाड़ी को चंदपा कोतवाली ले आए | जिसमें पांच गाय और आठ सांड भरे हुए थे | सभी गोवंशों को गौशाला पराग सासनी भेज दिया गया है | चंदपा कोतवाली प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है | मुकदमा दर्ज कराया गया है । चालक व परिचालक मौके से फरार हो गए हैं । गायों को गौशाला भेज दिया गया है |

यह भी पढ़े : सुबह के नाश्ते में बना कर खाएं यह डिश जो कि बच्चों को बहुत पसंद आएगा

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave