Visitors have accessed this post 443 times.
सिकंदराराऊ : दिल्ली निवासी एक युवती की शादी मां ने तीन महिलाओ के साथ मिलकर गुमराह कर थाना पिलुआ जनपद एटा के एक गांव निवासी युवक के साथ कर दी। युवती को युवक व उसका घर पसंद न आने पर वह पिलुआ से लौटकर अपने घर को वापस जा रही थी। उसी दौरान उसने देखा कि उक्त तीनों महिलाएं उसका पीछा कर रही है। जिसके कारण युवती कोतवाली पहुँच गई। बाद में पुलिस ने युवती को उसकी माँ के सुपुर्द कर दिया।
(अनूप शर्मा)









