Visitors have accessed this post 1073 times.

हाथरस : जिले युवा समाजसेवी रवि चौहान पर षड्यंत्र के तहत दर्ज किये गये मुकदमे का विरोध जाहिर करते हुए आज करणी सेना भारत की हाथरस टीम समाजसेवी रवि चौहान से जा कर मिली , मुलाकात के दौरान करणी सेना ने कहा कि यह कृत्य छमा योग्य नहीं है और जिन लोगों ने भी यह षड्यंत्र किया है करणी सेना उन सभी का विरोध करती है , इस मौके पर जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र टाइगर , जिला उपाध्यक्ष अक्षय ठाकुर , जिला सचिव गौरव ठाकुर , हसायन ब्लाक अध्यक्ष चमन पौरूष , दीपू ठाकुर , रिषभ पौरूष आदि मौजूद रहे ।