Visitors have accessed this post 942 times.
हाथरस जनपद के सासनी क्षेत्र में अज्ञात बाहन ने बाइक सवार में टक्कर मार दी जिसमे बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया । घायल व्यक्ति का नाम रामनिवाश हैं जो कि इगलाश क्षेत्र के अस्तपुर गांव का रहने वाला हैं । घायल व्यक्ति को परिजनों द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया हैं । जहाँ घायल व्यक्ति को उपचार जारी हैं ।
इनपुट — ब्रजमोहन ठेनुआ









