Visitors have accessed this post 327 times.

मुरसान क्षेत्र के गांव पटा खास में एक इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कुछ दिन पूर्व ही कराया गया था । जिसका  उद्घाटन एक जनप्रतिनिधि द्वारा किया गया था । उद्घाटन के कुछ दिन बाद ही इस सड़क का हाल आप तस्वीर में देख सकते हैं । क्या हो चुका है । ग्रामीणों ने टीवी30इंडिया  की बातचीत में  बताया कि बहुत दिनों बाद हमें गंदगी व जलभराव से निजात मिली थी ।हमें बहुत खुशी थी कि हमारे गांव में बरसों पुरानी समस्या खत्म हो गई । लेकिन कुछ दिन बाद वही ढाक के तीन पात रहे । ग्रामीणों ने आगे बताया कि यह रास्ता हमारे गांव का बाईपास भी है जहां से लोगों का आवागमन भी ज्यादा रहता है । ग्रामीणों द्वारा ग्राम प्रधान से इस मार्ग को सही कराने का आग्रह भी किया है।
    इनपुट -: योगेश शर्मा

यह भी पढ़े : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave