Visitors have accessed this post 423 times.

सिकंदराराऊ – कुछ समय पूर्व तहसील क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षयकार द्वारा उन इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया था। जिनकी समय अवधि पूर्ण होने पर जिलाधिकारी द्वारा कस्बा पुरदिलनगर के मोहल्ला इस्लामनगर , मोहल्ला गड्डा , बरईशाहपुर , सिकंदराराऊ के मोहल्ला नोरंगाबादबाद पश्चमी , मऊचिरायल , हसायन के रति का नगला को अब हॉटस्पॉट मुक्त किया गया है। अब इन इलाकों में पूर्व की भांति समस्त गतिविधियां जारी रहेगी ।

इनपुट -: अनूप शर्मा