Visitors have accessed this post 60 times.
हाथरस – बल्देव छठ के पावन अवसर पर मंदिर श्री दाऊजी महाराज किला हाथरस पर दाऊजी महाराज एवं रेवती मईया का भव्य महाभिषेक हुआ। उसके बाद दाऊजी महाराज एवं रेवती मईया के भव्य श्रृंगार किए गए। महाभिषेक के मुख्य यजमान पालिकाध्क्ष आशीष शर्मा, उपजिलाधिकरी मनोज कुमार सिंह, डिस्ट्रिक्ट बार एससिएशन के पूर्व अध्यक्ष अतुल आंधीवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, नगर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने पूजा अर्चना कर अभिषेक कराया | मुख्य आचार्य मधुसूदन चतुर्वेदी व उपेन्द्र नाथ चतुर्वेदी ने मंत्रोच्चारण कर विधि विधान से अभिषेक पूजन कराया। इस मौके पर कार्यक्रम की व्यवस्था में संजीव चतुर्वेदी, राजीव चतुर्वेदी, राम गुप्ता प्रेस वाले, धीरज वार्ष्णेय एडवोकेट, आशू आंधीवाल, डॉ नीरज वार्ष्णेय, दिनेश कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।