Visitors have accessed this post 609 times.

सिकंदराराऊ : इस युग में काफी लोग सोशल मीडया से जुड़े हुए है। सोशल मीडया के माध्यम से लोग अपनी अच्छी बुरी बातों को एक दूसरे के पास पहुँचाते है। किंतु अब लोगो के लिए सोशल मीडिया गले की फांस बन गई है।सोशल मीडिया पर अब हैकर्स हाबी हो गए है। जो सोशल मीडिया पर लोगो के एकाउंट हैंक कर उनके परिचियतो से रुपयों की मांग करते है। इन हैकर्स के चुंगल से कोई नही बचता है। हैकर्स बड़ी सरलता से लोगो के एकाउंट हैंक कर ठगी का कार्य कर रहे है। हैकर्स ने कस्बा के मोहल्ला ब्राह्मनपुरी निवासी एक विद्यायल संचालक के फेसबुक एकाउंट को हैंक कर उनके परिचितों से रुपए की मांग करना शुरू कर दी। जब पीड़ित को मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने हैकर्स के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने को कोतवाली में तहरीर दी है।
मोहल्ला ब्राह्मनपुरी निवासी नरेश चतुर्वेदी ने तहरीर में कहा है कि वह शिशु शिक्षा मंदिर पेड़ वाले स्कूल के संचालक हैं। वह सोशल मीडिया पर फेसबुक चलाते है। उनके फेसबुक एकाउंट को हैकर्स ने हैंक कर उनके परिचितों से रुपयो की मांग कर दी। जब उनके परिचितों ने उसने फोन कर रुपए मांगने की जानकारी की । तब उन्हें अपने एकाउंट के हैंक होने की जानकारी हुई । जिससे उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। वहीं चतुर्वेदी ने अपने समस्त परिचितों से रुपए न देने की अपील की है। बतादेकि अभी कुछ दिन पूर्व जिले के तेज तर्रार इंस्पेक्टरो के भी फेसबुक एकाउंट को हैंक करके उनके परिचितों से रुपयों की मांग की थी। इन हैकर्स के हौसले बुलंद होते हुए जा रहे है। इन पर अंकुश नही लग पा रहा है। हैकर्स आए दिन लोगो को बड़ी आसानी से अपना शिकार बना रहे है।

(अनूप शर्मा)