Visitors have accessed this post 575 times.

सिकंदराराऊ – कोतवाली हसायन क्षेत्र के गांव असोई में एक खेत पर लगे सोलर प्लांट से बीती रात अज्ञात चोर 6 सोलर प्लेट चुरा कर ले गए। जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी गई है।
ताहिर अली बेग निवासी गांव असोई का खेत पर सोलर प्लांट लगा हुआ है। बीती रात अज्ञात चोर मौका पाकर सोलर प्लांट से 6 सोलर प्लेट चोरी कर ले गए। इसी प्लांट से दो प्लेट 15 दिन पूर्व चोरी हो गई थी। 15 दिन के अंदर 14 सोलर प्लेटों के प्लांट से कुल 8 प्लेट चोरी हो चुकी हैं ।

(अनूप शर्मा