Visitors have accessed this post 626 times.

 

सिकंदराराऊ – कॉमन सर्विस सेंटर पर अब आधार कार्ड संशोधन का कार्य प्रारंभ हो गया है। सिकंदराराऊ में तीन सीएससी सेंटर बनाए गए है। जिसमे सीएससी संचालक को आधार कार्ड में संशोधन की जिम्मेदारी सौपी गई है। सीएससी संचालक आधार कार्ड में संशोधन मात्र पांच मिनट में करेंगे और उसका शुल्क 50 रुपए लेंगे। नए आधार कार्ड बनाने का कार्य अभी नही किया जा रहा है। संशोधन में कोई भी व्यक्ति अपना नाम , पता , जन्मतिथि , ईमेल, मोबाइल नम्बर अपडेट करा सकता है। सिकंदराराऊ में ओम कम्प्यूटर बसस्टेण्ड , पवन जनसेवा केंद्र कासगंज रोड व माधव कम्प्यूटर हुरमतगंज को सीएससी की जिम्मेदारी सौपी गई है।

इनपुट -: अनूप शर्मा