Visitors have accessed this post 397 times.

मेरठ। परतापुर क्षेत्र की सुशांत सिटी कॉलोनी में अंसल कॉलोनी के अधिकारियों और कुछ दबंगों द्वारा सिक्योरिटी कंपनी को जबरन बदले जाने की बात पर मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। अब तक कॉलोनी में सिक्योरिटी की सेवाएं देने वाली कंपनी के संचालक ने अंसल ग्रुप पर अपना कई लाख का पेमेंट रोकने और कॉलोनी के कुछ दबंगों पर खुद से 5 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है।

शुभम गर्ग के मुताबिक वह रेडियंस मेन पावर सॉल्युशन के नाम से सिक्योरिटी एजेंसी चलाते हैं। शुभम के मुताबिक उन्होंने वर्ष 2019 में अंसल लैंड मार्क की सहयोगी कंपनी एसपीएमएल के माध्यम से अपनी कंपनी के 36 गार्ड परतापुर स्थित अंसल ग्रुप की सुशांत सिटी कॉलोनी में लगाए थे। शुभम का आरोप है कि कॉलोनी में रहने वाला एक भाजपा नेता और अंसल कॉलोनी के कुछ अधिकारी अक्सर उनके गार्ड्स के साथ गाली-गलौज करते हुए पैसे की डिमांड करते थे। यही नहीं यह सभी लोग उनके गार्ड्स को निकाले जाने की धमकी देते हुए उनसे 5 लाख की रकम मांग रहे थे। रकम न देने पर मंगलवार को इन लोगों ने दूसरी सिक्योरिटी एजेंसी के गार्ड्स बुला लिए। इस बात को लेकर कॉलोनी में जमकर हंगामा हुआ। शुभम गर्ग ने आरोप लगाया कि अभी उनका लाखों का पेमेंट भी हाउसिंग सोसायटी पर बकाया है। शुभम ने आरोपियों के खिलाफ परतापुर थाने में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है|

INPUT : RASHID KHAN