Visitors have accessed this post 803 times.
हाथरस – कोतवाली सासनी क्षेत्र के आगरा अलीगढ़ राज मार्ग पर जादौन ढाबे के निकट कार और बाइक के सामने कुत्ता आ जाने से असंतुलित होकर आपस में टकरा गई । भिड़ंत इतनी भीषण थी कि जहां बाइक के परखच्चे उड़ गए वही कार भी क्षतिग्रस्त हो गई । घायलो को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भेज गया ।
बताया जाता हैकि बाइक सवार राम फूले पुत्र कारेराम निवासी अलीगढ़ जोकि अपनी पत्नी को लेकर हाथरस किसी काम से आए थे । बाइक सवार दम्पति हाथरस से लौटते समय जैसे ही जादौन ढाबे के निकट पहुंची तो सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर से टकरा गए । टकराने के मूल कारण सामने अचानक से कुत्ता आ जाना बताया गया है । जिससे कार और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक सवार राम फूले व उनकी पत्नी दोनों घायल हो गए। घटनास्थल पर राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई । राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी । सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सासनी पहुँचाया ।जहां डॉक्टरो द्वारा घायलों का उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
इनपुट -: ब्यूरो रिपोर्ट