Visitors have accessed this post 443 times.

सासनी- 14 सितंबर। कोतवाली पुलिस ने एक सट्टा खब्बाल को गांव ऊतरा चैराहे स्थित मंदिफ़र के निकट से गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
एसएचओ अश्वनी कौशिक के अनुसार गांव ऊतरा निवासी धर्मपाल उर्फ कलुआ पुत्र नेकराम गांव में बडे पैमाने पर सट्टे की खाई वाडी का कारोबार करता है। जिसकी पुलिस को काफी दिनों से शिकायत थी। उधर पुलिस कप्तान द्वारा चलाए जा रहे अपराधी धडपकड और अपराध नियंत्रण अभियान के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि धर्मपाल गांव के चैराहे के निकट मंदिर के बराबर सट्टे की खाईबाडी कर रहा है। पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसे मंदिर के निकट से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसकी जामा तलाशी में 750 रूपये नगर एवं सट्टा पर्ची बरामद की है। पुलिस ने सट्टा अधिनियम के तहत कार्रवाई कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया है।

input: avid hussain