Visitors have accessed this post 475 times.
कोतवाली पुलिस ने चार लोगों को आपसी कहासुनी को लेकर झगडा करने पर शांतिभंग के अरोप में बंद किया है।
मंगलवार को एसएचओ अश्वनी कोशिक के अनुसार उन्हें गांव ऊतरा में आपसी कहासुनी होने पर झगडा होने की सूचना मिली तो उन्होंने पुलिस भेजकर झगडा कर रहे लोगों को कोतवाली बुला लिया पुलिस को देखकर मौके से कुछ लोग भाग गये। पुलिस चार लोगों को कोतवाली ले आई। जहां सुरेन्द्र पुत्र ईश्वरी प्रसाद, सज्जन सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह, वीरेश पुत्र जयपाल सिंह, जयपाल सिंह पुत्र अनौखे लाल निवासी ऊतरा के खिलाफ शांतिभंग का अभियोग पंजीकृतकर न्यायालय में पेश किया है |
INPUT – Avid hussain