Visitors have accessed this post 470 times.

सिकंदराराऊ – क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों की दुकाने सजी हुई है। झोलाछाप बेखौफ होकर मानव जीवन के साथ खिलवाड़ करने में जुटे हुए है। झोलाछापो पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन भी जुटा हुआ है। कस्बा के मोहल्ला भूतेश्वर कॉलोनी स्थित बिना डिग्री के चल रहे डॉ मुकेश क्लीनिक , माँ भगवती नर्सिंग होम , भावना नर्सिंग होम , आर के क्लीनिक पर जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी विजय कुमार शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस बल के साथ छापामार कार्यवाही की । जिससे झोलाछापो में हड़कप मच गया। झोलाछाप अपनी दुकानों को बन्द कर भाग गए। छापेमार कार्यवाही के दौरान हॉस्पिटल संचालक उपजिलाधिकारी को आवश्यक अभिलेख नही दिखा सके और मौके पर दो हॉस्पिटलो में दर्जनों मरीजों का उपचार चल रहा था। इसी बीच उपजिलाधिकारी ने आर के क्लीनिक से एक युवक को पुलिस के हवाले किया है । वहीं हॉस्पिटलो को सील कर दिया गया। भावना नर्सिंग होम एवं र के क्लीनिक पर अवैध रूप से मेडिकल स्टोर संचालित हो रहे थे। उन्हें भी सील किया गया है। उक्त मामले की शिकायत एक व्यक्ति द्वारा जिलाधिकारी से की गई थी।

INPUT – अनूप शर्मा