Visitors have accessed this post 299 times.

कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने जब से जिले का भार संभाला है । तब से निरंतर गांव की ओर पार्टी का रुख कर दिया है प्रतिदिन प्रयास रहता है कि गांव में जाकर लोगों के दुख दर्द को सुने और उनकी समस्याओं के निदान के लिए लड़ाई लड़े इसी श्रंखला में संगठन सृजन अभियान के तहत गांव नगला शक्कन में कांग्रेस की बैठक हुई । जिसकी अध्यक्षता गांव के बहुत ही सीनियर जनाब निजामुद्दीन ने की संचालन जिला कोषाध्यक्ष राधेश्याम अग्निहोत्री ने किया । जिला कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि इस गांव में आने पर जितनी परेशानी उन्हें हुई है गांव के लोगों को तो रोज आना जाना होता होगा क्या स्थिति होगी गांव का कच्चा रोड है । वह कच्चा रोड भी ऐसी पगडंडी है जिसमें पैदल निकलने तक का रास्ता नहीं है । वाहनों को आने में कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता होगा । लगातार जनप्रतिनिधि नेतृत्व कर रहे हैं लेकिन कभी किसी जनप्रतिनिधि ने इस गांव की ओर रुख नहीं किया गांव के लोग काफी परेशान हैं तमाम समस्याओं से जूझ रहे हैं गांव के लोग सभी जनप्रतिनिधियों से पूछ रहे हैं । बैठक में भी बेगमआयशा के साथ तमाम महिला जिनमें बेगम नूरजहां बेगम गोविन नगीना बेगम अफसाना मदीना गुलशन गुड्डी सीमा अवाना आदि महिला शक्तियों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की । जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष बीना गुप्ता एवं जिला अध्यक्ष ने उन्हें तिरंगा दुपट्टा उड़ाकर उनका स्वागत किया । बैठक में एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अविनाश पचौरी बाबू खा, अजीज खा, ईदु खा, बन्ने खां, गुड्डू , उद्दीन राज, रिजवान, सलीम ,इकबाल, गनी मोहम्मद, शान मोहम्मद ,इरफान, गुलफाम ,संजय, कप्तान, दीपक, राजू ,सर्वेश ,राजेश ,देवा आदि मौजूद रहे ।

INPUT – Brijmohan thinua

यह भी पढ़े : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave