Visitors have accessed this post 1428 times.

सादाबाद (हाथरस) : सादाबाद कस्बा और क्षेत्र में हुई लूट की 3 घटनाओं का रविवार को सादाबाद पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने घटनाओं को अंजाम देने वाले 2 लुटेरों को गिरफ्तार कर लूट के ₹48710, एक मोबाइल और 2 तमंचा पांच कारतूस बरामद किए हैं।

कोतवाल डीके सिसोदिया ने बताया कि 26 सितंबर को उनके नेतृत्व में एसओजी प्रभारी मुनीष कुमार व उनकी टीम के अलावा उप निरीक्षक डिप्टी सिंह, उप निरीक्षक चंद्रपाल सिंह ने पुलिसकर्मियों के साथ सनी तोमर पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी नगला उदय सिंह थाना बलदेव मथुरा और सुनील कुमार पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी अवेरनी थाना बलदेव मथुरा को नाजायज दो तमंचा पांच कारतूस के साथ जेतई रोड बिजली घर के सामने सादाबाद से गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि जामा तलाशी के दौरान दोनों के कब्जे से लूट के हिस्से के ₹48710 और एक मोबाइल फोन दो तमंचा और पांच कारतूस बरामद हुए हैं। गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों ने सादाबाद क्षेत्र में की गई तीन लूट की घटनाओं को कबूला है। अभी इनका एक साथी लोकेश कुमार पुत्र प्रेम सिंह निवासी अवेरनी बलदेव मथुरा फरार है।

इनपुट : अखिलेश वाष्णेय