Visitors have accessed this post 639 times.

आज सायं आये आंधी तूफान से गोला तहसील क्षेत्र में भीषण तबाही हुयी
मुड़वारा में मस्जिद की मीनार ढहने से मीनार के मलवे में आस पास के कयी मकान दब गये
जानकारी के अनुसार चूंकि काफी तेज तूफान चल रहा था और लगभग सभी लोग अपने अपने घरों में ही थे
मस्जिद के पास ही रहने वाले अज़ीमुल्ला के मकान पर मस्जिद की मीनार तेज धमाके के साथ इस तरह गिरी कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला अब तक गांव वालों ने अज़ीमुल्ला के धर में देवी हुयी तीन शव बरामद किये है जिनमे अज़ीमुल्ला 60 वर्ष उनकी बेटी 15 व बेटा 20वर्ष के शव मिले हैं व पांच घायलों को सीएचसी गोला भेजा गया है एक बच्जे सहित अन्य लोगों की तलाश जारी है
गोला से जेसीबी मंगा कर मलवा हटवाया जा रहा है

Input:Sanjay Kumar