Visitors have accessed this post 453 times.

दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड हाथरस के उपखंड द्वितीय सासनी क्षेत्र में त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए वृ़़़क्षों की टहनियों की कटाई करने हेतु विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न तारीखों में शटडाउन के तहत कार्र किया जाएगा। इस दौरान क्षेत्र में विद्युत सप्लाई दोपहर एक बजे से पांच बजे तक बंद रहेगी।
यह जानकारी देते हुए मंगलवार केा एसडीओ नागेन्द्र सिंह ने बताया कि दिनांक 14 अक्टूबर को 33/11 केवी लाईन गांव बिलखौरा, दिनांक 16 अक्टूबर को छौंडा, बसईं बसगोई, 19 अक्टूबर केा विजयगढ कौमरी बसईंकाजी बिर्रा, 21 अक्टूबर को सासनी प्रथम, 23 अक्टूबर को बिलखौरा 26 अक्टूबर को सासनी- द्वितीय छौंडा बसईं बसगोई 28 अक्टूबर केा विजगढ कौमरी बसईं काजी बिर्रा, और 29 अक्टूबर को सासनी प्रथम तथा 31 अक्टूबर केा बिलखौरा सासनी में वृ़क्षों की टहनियों को काटने के कारण दोपहर एक बजे से सायं पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। एसडीओ ने बताया कि इसकी सूचना अधिशासी अभियंता विद्युत विरण मंडल ओढपुरा हाथरस वितरण खंड तृतीय सानी, उपकेन्द्र बिर्रा, सहित संबधित उपकेन्द्रों पर उपलब्ध करा दी है। उन्होंने बताया कि किसी भी समस्या के लिए उपभोक्ता 1912 टाॅलफ्री नंबर पर काॅल कर जानकारी हासिल कर सकते है।

INPUT – Avid Hussain