Visitors have accessed this post 1139 times.

पुलिस कप्तान के आदेशानुसार तथा सीओ के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधी धडपकड अभियान के तहत पुलिस ने संजय कालोनी से एक युवक को चोरी के मोबाइल सहित गिरफ्तार किया है।
एसएचओ अश्वनी कौशिक के अनुसार उन्हंे गश्त के दौरान ंसूचना मिली कि एक युवक चोरी का मोबाइल लिए संजय कालोनी से गुजर रहा हैं तभी कस्बा इंचार्ज जयदीप मयफोर्स के मौके पर पहुंचे और चोर को पकडकर कोतवाली ले आए। जहां उसके खिलाफ संबधित कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया है। पूछताछ में युवक ने पुलिस को अपना नाम
ससनी संजय कालोनी में गली 4 एक चोर को धुना और किया पुलिस के हवाले चोर के पास से मोबाइल फोन बरामद किया

इनपुट -: आविद हुसैन