Visitors have accessed this post 520 times.

मिसाइल मैन की जयंती पर सासनी विज्ञान क्लब द्वारा आयोजित कराई गई राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिताएं
सासनी- 15 अक्टूबर। मंडलीय नवाचार समिति ऑल इंडिया प्राइमरी टीचर्स फेडरेशन सासनी के बैनरतले विज्ञान क्लब द्वारा मिसाइल मैन पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉक्टर अब्दुल कलाम जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं ा अयोजन किया गया।
गुरूवार को डॉ कलाम की जयंती पर सासनी विज्ञान क्लब के समन्वयक डॉ पुष्पेंद्र सिंह एवं भाभा विज्ञान क्लब के समन्वयक सुनील कुमार आनंद द्वारा कलाम जी के जीवन दर्शन पर आधारित राष्ट्र स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम सासनी विज्ञान क्लब के सदस्यों द्वारा केक काटकर डॉ कलाम जी के जीवन परिचय से सभी को अवगत कराते हुए उनका जन्मदिन मनाया गया फिर निबंध प्रतियोगिता की विजेता लक्ष्मी मौर्य गोंडा, पोस्टर प्रतियोगिता की विजेता कृति कृष्णा पंडा उड़ीसा एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की विजेता खुशी एटा, प्रथम साहू छत्तीसगढ़, आसमा अलीगढ़, मोहम्मद कैफ दिल्ली, रमेश कुमार मौर्य गोंडा, सतीश कुमार पंजाबी गुजरात, आदित्य प्रताप सिंह, भुवनेश प्रताप सिंह, सेजल गौतम, अदिति सिंह हाथरस आदि को डिजिटल प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सासनी विज्ञान क्लब के समन्वयक डॉ पुष्पेंद्र सिंह ने की। प्रतियोगिताओं में देश के अधिकांश राज्यों के एक हजार से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में टेक्निकल सहयोग सह समन्वयक डॉ सतना एवं रणजीत सिंह का रहा। कार्यक्रम में लखमी सिंह, सुशीला देवी, भानु प्रताप सिंह, सरिता सिंह, विजय बहादुर सिंह, राम नरेश शास्त्री, सुरेश कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा

इनपुट -: आविद हुसैन