Visitors have accessed this post 359 times.

हाथरस : मिशन शक्ति अभियान के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल के नेतृत्व में बागला कालेज हाथरस में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमे बालिकाओ/छात्राओ को महिला सुरक्षा सम्बंधी उपायों के प्रति जागरुक किया गया । प्रभारी निरीक्षक हाथरस गेट व बालिकाओ/छात्राओ की उपस्थिति में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसके तहत जनपद स्तर पर सार्वजनिक स्थलो जैसे-चौराहो, बाजारो, कालेज, कोचिंग संस्थान व अन्य सार्वजनिक स्थलों को असामाजिक तत्वो से मुक्त कराये जाने तथा महिलाओ एवं छात्राओ के साथ राह चलते छेडखानी , अभद्रता ,अश्लील प्रदर्शन तथा अभद्र टिप्पणिया इत्यादि की घटनाओ को रोकने के लिये तथा चलाये जा रहे अभियान मिशन शक्ति के अन्तर्गत यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित सेवाएँ जैसे डायल 112 नम्बर/वूमेन पावर लाइन 1090/यूपी कॉप एप/181 महिला हेल्प लाइन/1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन/1098 चाइल्ड हेल्प लाइन/102 स्वास्थ्य सेवा/108 एम्बूलेन्स सेवा के बारे में जानकारी दी गई । साथ ही महिलाओ/जनता के लोगो को सभी उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से उप्लब्ध सुरक्षा सम्बन्धी सेवाऐ/एप्लीकेशन आदि के बारे में जागरुक किया गया । तथा सभी महिलाओ को हेल्पलाइन नम्बर का निर्भीक होकर उपयोग करने हेतु तथा महिलाओ को आत्मनिर्भर बनने व निर्भीक होकर अपने अपने क्षेत्र में कार्य करने/शिक्षा ग्रहण करने के लिये प्रेरित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा छात्राओं को बताया गया कि सोशल मीडिया पर हमेशा अपनी प्राइवेसी रखते हुये उसका प्रयोग करना चाहिए । सभी को अवगत कराया गया कि सभी थानो में महिलाओ की सुरक्षा/सहायता हेतु एक महिला हैल्पडेस्क बनाया गया है जहाँ पर महिला कर्मी द्वारा महिलाओ की शिकायत सुनी जायेगी । तथा समय से उनका निस्तारण कराया जायेगा । इसके अतिरिक्त जनपद के सभी थानाक्षेत्र में सक्रिय एंटी रोमियो टीम के बारे में भी छात्राओं को अवगत कराया गया तथा इसको और बेहतर करने हेतु छात्राओं से सुझाव मांगे गये ।

input : brajmohan thinua

यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave