Visitors have accessed this post 280 times.

सासनी : 25 अक्टूबर। कोतवाली पुलिस ने गांव लुड्डी नगला में छापेमारी कर अवैध रूप से संचालित पटाखा फैक्ट्री से भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए हैं। पुलिस ने पटाखा बनाने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
एसएचओ अश्वनी कौशिक के अनुसार पुलिस कप्तान विनीत जैसवाल के आदेशानुसार तथा सीओ रूचि गुप्ता के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधी धडपकड एवं अपराध नियंत्रण अभियान के तहत वह शांति व्यवस्था हेतु मय हमराह कांस्टेबिल विजय कुमार तथा योगेन्द्र कुमार और पुलिस चैकी गोहाना इंचार्ज एसआई शांतीशरण यादव के साथ गश्त पर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि गांव नगला लुड्डी में अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे हैं एसएचओ ने सूचना के आधार पर बताई गई जगह पर छापेमारी की तो वहां भारी मात्रा में अवैध रूप से बनाए जा रहे पटाखे बरामद किए। पुलिस ने यहां तीन लोगों को हिरासत में लिया और मय माल के कोतवाली ले आए। जहां पुलिस ने रामेश्वर, मुकेश पुत्रगण मंुशीलाल निवासी नगला लुड्डी, तथा नीरज कुमार पुत्र राकेश निवासी मोहल्ला जामुनवाला के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा है। पुलिस ने पटाखा फैक्ट्री से एक बोरा हरे रंग के अर्धनिर्मित बम एक बोरा में 300 सुतली बम, तथा पूर्ण निर्मित 69 नगं बडे सुतली बम 81 नग, एटमबंम मार्का लिखी चिट 177 और धमाका ग्रीन मेडइन इंडिया लिखे हुए 110 रेपर, आग लगाने वाली बत्ती 1000 पीस, बरामद किए है।

input : avid hussain