Visitors have accessed this post 222 times.

सासनी : 29 नवंबर। पर्यावरण शुद्धिकरण के लिए पौधों का होना अति आवश्यक है। यदि पौधे रहित पृथ्वी होगी तो निश्चित रूप से हम तमाम बीमारियों के शिकार हो जाएगें और दूषित पर्यावरण के कारण धरती पर जीवन ही समाप्त हो जाएगा। इसलिए प्रत्येक को चाहिए कि वर्ष में एक पौधा अवश्य लगायें और उसका कम से कम एक वर्ष तक अपने बच्चे की तरह लालन पालन करें।
यह विचार 33/11 केवीए विद्युत उपखंड सासनी पर पौधारोपण कार्रक्रम के दौरान एक्सईन तनवीर सिंह और एसडीओ नगेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से प्रकट किए। उन्होंने पौधों को धरती का श्रंगार और मानव जीवन का उपहार बताया। इस दौरान करीब 51 पौधे लगाए गये। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में और भी पौधारोपण किए जायेंगे। जिससे लोगों को पौधारोपण के लिए प्रेरित किया जा सके। इस दौरान सतेन्द्र मोहन, राजेश कुमार, ललित पचैरी, अवनीश उपाध्याय, अनन्त सिंह खरतार, नारद मुनि, यतेन्द्र कुमार, छोटू, शुभम कुमार, राजेश शर्मा, अनुराग सिंह, राजकुमार सिंह, पवन कुमार, कैलाश चंद्र, रनवीर सिंह, मुनेन्द्र कुमार, आदि मौजूद थे।

input : avid hussain

यह भी पढ़े : अभाविप की कार्रकारिणी का हुआ गठन

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें tv 30 india एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp