Visitors have accessed this post 619 times.

हाथरस में 15 हजार 538 वोटर स्नातक व तीन हजार 15 शिक्षक वोट हैं।

इनके लिए जिले में कुल 31 बूथ बनाए गए हैं। स्नातक के लिए 23 व शिक्षक के लिए 08 बूथ बनाए हैं।

इसके आलावा 09 पार्टियां रिज़र्व में रखीं हैं। पुलिस फोर्स की पर्याप्त व्यवस्था है।

हर तहसील पर एक जोनल मजिस्ट्रेट तथा हर सेंटर पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाया है।

INPUT – Buero Report