Visitors have accessed this post 250 times.

श्री सांई सेवा समिति एवं अखिल भारतीय वाष्र्णेय वेलफेयर एसोसियेशन महिला इकाई द्वारा गरीब कन्या का वीलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में विवाह समारोह के दौरान कन्यादान किया। जिसमें समितियों द्वारा यथा संभव दान दहेज भी दिया गया।
बुधवार को दोनों समितियों के पदाधिकारियों ने बताया कि थाना इगलास के गोंडा रोड स्थित नुनेरा गांव निवासी प्रमोद कुमार के साथ गांव रूदायन निवासी ज्योति का रिश्ता तय हुआ। जिसमें कन्या और वर के पिता का कुछ वर्ष पूर्व निधन हो गया। ऐसी स्थिति में कन्या पक्ष की आर्थिक हालत ठीक न होने के कारण समितियों ने कन्या का विवाह करने का वीणा उठाया और वीलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में कन्या तथा वर पक्ष के मिलाकर 50 व्यक्तियों की उपस्थिति में विवाह समपन्न कर कन्यादान किया। इस विवाह में समितियों द्वारा कन्यादान के रूप में यथा संभव दैनिक उपयोग में आने वाली सभी वस्तुओं को दहेज के रूप में दिया गया। विवाह समरोह में मुख्य रूप से राकेश शर्मा राजाजी नगला ताल, प्रवीन वाष्र्णेय, राजीव वाष्र्णेय, कृष्णकांत वाष्र्णेय, कृष्णकांत पाठक, नवीन शर्मा, विमल शर्मा, योगेश वाष्र्णेय, संजय वाष्र्णेय, ममतेश वाष्र्णेय, सुरेन्द्र वाष्र्णेय, कौशल कुमार, कुलदीप आदि का विशेष सहयोग रहा।

INPUT – Avid Hussain