Visitors have accessed this post 459 times.
पूरी खबर के लिए क्लिक करें
सादाबाद तहसील क्षेत्र में नहर बम्बो की हालत इस समय देखने लायक बनी हुई है। क्योंकि यह वही समय जिस समय किसान को पानी की जरूरत होती है। उस समय नहर बम्बे सूखे है और जब फसल पकने पर आती है उस समय नहर में पानी छोड़ दिया जाता है जिसकी वजह से किसानों का हर बार नुकसान होता है अभी हाल ही में एक पखवाड़े पूर्व नहर विभाग के अधिकारियों को लेकर क्षेत्रीय विधायक पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय ने निरीक्षण किया था वहीं अधिकारियों को जल्द ही टेल तक पानी पहुंचाने की हिदायत दी गई थी ।वर्तमान विधायक ने इस बात को भी स्वीकारा था कि 20 सालों से जिन नहर में पानी नहीं आया अब की बार उनके प्रयासों से लोगों को भरपूर पानी मिलेगा।