Visitors have accessed this post 365 times.

सिकन्दराराऊ – कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर लाखो रुपयों की छात्रवृत्ति घोटाले में वांछित चल रहे सपा के जिलाध्यक्ष को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवेश राणा ने बताया कि 15 वर्ष पुराने छात्रवृत्ति घोटाले के सम्बन्ध में थाना सिकन्दराराऊ पर सपा के जिलाध्यक्ष युवराज सिंह यादव पुत्र होडल सिंह निवासी रतिभानपुर थाना सिकन्दराराऊ समेत 13 लोगो के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत है । जिसकी विवेचना आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (ई ओ डब्ल्यू) अपराध अनुसंधान विभाग कानपुर उ0प्र0 द्वारा संपादित की जा रही हैं । विवेचना में दोषी पाये जाने पर युवराज सिंह यादव पुत्र श्री होडल सिंह निवासी रतिभानपुर सिकन्दराराऊ आदि व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु ईओ डब्ल्यू के विवेचक द्वारा थाना सिकन्दराराऊ पर गिरफ्तारी तहरीर दाखिल की गई थी । जिसके अनुपालन में आज थाना सिकन्दराराऊ पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त युवराज सिंह यादव को गिरफ्तार किया गया है । उक्त के सम्बंध में विवेचक(ईओ डब्ल्यू ) द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इससे पूर्व पुलिस सपा जिलाध्यक्ष युवराज सिंह के छोटे भाई रवि यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी हैं। पुलिस ने सपा के जिलाध्यक्ष को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

यह भी पढ़े :महिला को मारपीट कर किया घायल 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें tv 30 india एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp