Visitors have accessed this post 275 times.

सासनी : 11 दिसंबर। तहसील परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 9 जोड़ों ने एक-दूजे का हाथ थामा। विवासह समरोह में जनप्रतिनिधियों के साथ प्रशासनिक अफसरों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया। साथ ही, नवदंपति को हंसी-खुशी से उपहार देकर विदा दिया।
सामूहिक विवाह में सांसद राजवीर सिंह दिलेर ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत गरीब परिवारों की बेटियों के हाथ पीले कराए गए हैं। कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की तरफ से संचालिक अनेक योजनाओं को देश के लोग लाभांवित हो रहे हैं। लेकिन राजनीतिक दल किसान कानून की आड़ में रोटियां सेंकने में लगे हैं। एसडीएम राजकुमार यादव ने कहा कि बेटियां परिवार की बोझ नहीं, बल्कि परिवार की शान हैं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सदर विधायक हरीशंकर माहौर ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब परिवार की बेटियों की शादी में सहयोग देना प्रदेश सरकार महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इस योजना के माध्यम से बेटियों की शादी के लिए परेशान गरीब परिवार को बहुत मदद मिलती है। सरकार इसी तरह के कई जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है, जिनका जागरूक होकर लाभ ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी संबंधित विभागीय अधिकारियों की है। इस दौरान ब्लाक प्रमुख श्रीमती राजवाला ठेनुआं, खंडविकास अधिकारी एके मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी आरबी भाष्कर, नायब तहसीलदार श्रीमती निधि भारद्वाज, नायब तहसीलदार रामगोपाल यादव, कानूनगो शिवा यादव, एडीओ पंचायत फूलसिंह, लेखपाल पुलिस अफसर एवं हेमसिंह ठेनुआं, सत्येन्द्र सिंह, कुलदीप सिंह, सुशील प्रभाकर, ठा. अविनाश, बबलू, आदि मौजूद रहे।
विवाह समरोह में अंजली पाठक संग दीपक, आरती संग देवेन्द्र, वर्षा संग अरविंद, रचना संग आकाश, मधू संग नीरज, स्वेता संग रामगोपाल, सरिता संग लवकुश, ऊषा संग अजय कमलेश संग आकाश का विवाह संपन्न कराया गया। सरकार की ओर से दिए जाने वाला दान दहेज देकर बेटियों को ससुराल के लिए विदाई दी गई

input : avid hussain

यह भी पढ़े : ग्राम प्रधान ने लिखा विद्युत अफसरों को पत्र

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें tv 30 india एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp