Visitors have accessed this post 204 times.

तहसील क्षेत्र के गांव रूदायन जसराना रोड स्थित भट्टा वाले श्री हनुमान एवं श्री शनिदेव मंदिर परिसर में मजलूम और जरूरतमंदों को कंबल बांटे गये तथा भंडारा प्रसाद के रूप में भोजन कराया गया।
मंगलवार को कंबल वितरण के दौरान समाजसेवी श्रीमती मनीषा शर्मा ने कहा कि जो मजलूम और मुफलिसी की जिंदगी गुजार रहे है, उनके लिए सरकार तो कर ही रही है, मगर जिन लोगो के पास देने को है उन्हें भी सरकार की तरह सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा ही सच्ची ईश्वर की सेवा है। मंदिर परिसर में करीब पचास से अधिक लोगों को कंबल बांटे गये। वहीं सौ से अधिक लोगांे को भंडारा प्रसाद के रूप में भोजन कराया गया। कार्रक्रम में श्री हनुमान चालीसा और श्री शनिदेव चालीसा से मंदिर तथा आस-पास का माहौल भक्तिमय हो गया। कार्रक्रम में मुख्य रूप से मंदिर महंत श्री राजूगिरी महाराज, राकेश शर्मा, सुनील शर्मा, प्रदीप शर्मा, अनिल उपाध्याय, मुकेश उपाध्याय, मनीषा शर्मा, पिंकी, शैलेन्द्र शर्मा, अंकित, रवि शर्मा, चित्रा शर्मा, भारत शर्मा, मोनू शर्मा, अमित शर्मा, शिवकुमार शर्मा, आदि मौजूद रहे।

INPUT – Avid Hussain