Visitors have accessed this post 354 times.

बीज और कीटनाशक दवा विके्रता दो दुकानदरों को भेजा नोटिस
नवंबर में हुई छापेमारी में कृषि अफसरों ने लिए थे कीटनाशक दवाओं की दुकान से नमूने

सासनी-26 दिसंबर। कीटनाशक दवाएं बनाने वाली कंपनियां भी किसानों को ठगने में पीछे नहीं है, शासन या प्रशासन द्वारा इन कंपनियों पर नकेल कसने के लिए तब तक कोई कार्रवाई नहीं की जाती जब तक किसान इन कंपनियों की लापरवाही की भेंट नहीं चढ जाता। नवंबर माह में शासनादेशों पर सासनी में हुई बीज दवा की दुकानों पर छापेमारी में दो दुकानदारों से लिए नमूने फेल होने पर कृषि अधिकारी द्वारा उन्हें नोटिस जारी किया है।
बता दें कि खुले बाजार में बिक रही कीटनाशक दवाओं से कीट पतंगों पर असर करने वाली दवाएं की मात्रा कम हैं। कृषि रक्षा विभाग द्वारा नवंबर माह में किसानों की शिकायत को लेकर की गई छापेमारी में कई दुकानों से दवाओं और बीज के नमूने लिए गये थे। जिसकी जांच कराई गई तो किसानों की भावानाआंे से खिलवाड करने वाली कंपनियों की कारगुजारी का पता चला। नमूना जांच रिपोर्ट आने पर पता चला कि दर्शन बीज भंडार से सासनी से पीआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी का साइपरमेथ्रीन का नमूना लिया था। जिनमें से 25 ईसी होना चाहिए जबकि प्राप्त 20.9 परसेंट प्राप्त हुआ है। इसका नमूना फेल हो गया हैं। कृषि रक्षाअधिकारी यतेन्द्र सिंह ने बताया कि किसानों के साथ की जा रही धोखाधड़ी को गंभीरता से लेते हुए विभाग ने एक मामले में सासनी के दो दुकानदारों को नोटिस जारी किए गये है, इसके अलावा अन्य जगहों से लिए नमूने की जाँच भेज दिए गये है। दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। साथ ही छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगा। जिससे कोई कंपनी किसान का अहित न कर सकें

INPUT – Avid Hussain

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp