Visitors have accessed this post 640 times.

हाथरस : जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में ग्राम पंचायतों में गीले सूखे कूड़े के प्रबंधन एवं ग्राम पंचायतों में मूल-भूत सुविधायों को प्राथमिकता के आधार पर सुदृढ़ कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने समस्त ग्राम पंचायतों में तालाबों का चिन्हीकरण करते हुए साफ सफाई कराने एवं अवैध कब्जों को हटवाने के निर्देश दिये। ग्राम पंचायातों में भूमि का चिन्हिकरण करते हुए खेल के मैदान की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह को समस्त ग्राम पंचायतों में सफाई कर्मियों की टीम बनाते हुए सफाई कराने तथा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य प्रारम्भ कराने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होने निर्देश दिये कि गीला तथा सूखें कूड़े को अलग अलग एकत्र करते हुए प्रतिदिन उठवाना सुनिश्चित करे। प्रत्येक ग्राम पंचायत के बाहर साइन बोर्ड लगाने तथा उसमें ग्राम पंचायत की समान्य जानकारी दर्ज करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि ग्राम पंचायतों की नालियों में जल भराव की समस्या नही होनी चाहिए। ग्राम पंचायातें में बने तालाबों में गांवों का पानी पहुॅचाना सुनिश्चित करे। ग्राम पंचायतों में बने पंचायत घरों में सचिव का नाम तथा मोबाइल नम्बर दर्ज करने एवं सूचियों को निर्धारित समय अनुसार पंचायत भवनों में बैठने के निर्देश दिये। उन्होने प्रत्येक ग्राम पंचायत में राशन, पेंशन तथा अन्य योजनाओं में छूटे हुए लाभार्थियों की सूची तैयार करते हुए आनलाइन कराने के निर्देश दिये। शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं में छूटे हुए लाभार्थियों को लाभ दिलाने के उद्देश्य से कैम्प लगाने के निर्देश दिये। ग्राम पंचायतों में बनी अस्थायी गौशालाओं को प्राथमिकता के आधार पर संचालित कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जिन सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है उनका संचालन तैनात सफाई कर्मचारी के माध्यम से कराना सुनिश्चित करे। उन्होने समस्त एडीओं पंचायत को अगामी पंचायत चुनाव की तैयारियों हेतु कार्य योजना तैयार करते हुए खण्ड विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने खण्ड शिक्षा अधिकारियों को स्कूलों में विभाग द्वारा किये जाने वाले कार्यो को तत्काल प्रारम्भ कराने एवं प्रत्येक सप्ताह सोमवार को प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि ग्राम पंचायातें में किये जाने वाले कार्याे में लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नही की जायेगी। प्राथमिक विद्यालयों में प्राथमिकता के आधार पर फर्स, फार्नीचर तथा मूल-भूत सुविधाओं के प्राथमिकता के आधार पर कराने के निर्देश दिये। विद्यालयों में बने शौचालयों की नियमित रूप से साफ सफाई कराने एवं वाॅलपेटिंग कराने के निर्देश दिये। जनपद में चिन्हित किये गये जर्जर विद्यालयों भवनों में नोटिस बोर्ड चस्पा करने के निर्देश दिये । इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी आर0बी0 भास्कर, परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार मिश्र, खण्ड विकास अधिकारी मुरसान ज्योति शर्मा, खण्ड शिक्षा अधिकारी, एडीओं पंचायत उपस्थित रहे।

इनपुट :- ब्रजमोहन ठेनुआ

यह भी पढ़े : हाथरस जिला अधिकारी रमेश रंजन से मिले भाजपा शहर अध्यक्ष शरद महेश्वरी

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp