Visitors have accessed this post 277 times.

हाथरस : पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल के निर्देशन में ऑपरेशन “साइबर कवच” अभियान के अन्तर्गत साइबर अपराध से बचाव हेतु जागरूक करनें के लिये क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ एवं निरीक्षक क्राइम सिकन्द्राराऊ द्वारा थाना सिकन्द्राराऊ पर बैंक कर्मचारियो व रिटायर्ड कर्मचारियों आदि के साथ पाठशाला का आयोजन किया गया । इस दौरान क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ द्वारा रिटायर्ड कर्मचारियों एवं बैक कर्मचारियों को ई-लिटरेसी और डिजिटलाईजेशन के निरन्तर बढते चलन के बारे में विस्तार से बताये हुये कहा कि टेक्नोलॉजी के फायदे और नुकसान दोनो है । अतः महत्वपूर्ण है कि इसके प्रयोग किये जाते समय सावधानी रखी जाये और इसके प्रयोग के लिये “जानकारी ही बचाव” का मंत्र दिया तथा बताया कि समय की आवश्कता को देखते हुए इंटरनेट व मोबाइल के सुरक्षित प्रयोग के बारे मे जानकारी दी गई । साथ ही साथ यह भी बताया गया कि टेक्नोलॉजी के फायदे और नुकसान दोनो है । अतः महत्वपूर्ण है कि इसके प्रयोग किये जाते समय सावधानियां बरती जायें और बताया कि जानकारी होने पर ही साइबर अपराध से बचा जा सकता है । इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हाथरस व साईबर सैल प्रभारी द्वारा थाना कोतवाली हाथरस क्षेत्र के एम.एल. डी. वी इण्टर कालेज में वर्कशॉप का आयोजन कर छात्रो एवं स्कूल स्टाफ को हाथरस पुलिस द्वारा साइबर अपराध से बचाव हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन “साइबर कवच” के बारे में विस्तार में बताया गया तथा इंटरनेट के जरिये पैसे के लेनदेन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एटीएम से ट्रांसजेक्सन के समय एटीएम बूथ में कोई अन्य अपरिचित व्यक्ति न रहे । इससे एटीएम के बदले जाने वाले पिन नम्बर की जानकारी सुरक्षित रहती है । एटीएम स्वयं इस्तेमाल करे किसी अन्य पर विश्वास कर उसे न दे । बैंक एकाउंट/एटीएम के सम्बन्ध में टैलीफोन पर जानकारी मांगे जाने पर कभी भी साझा न करे । सोशल नेटवर्किंग साईट्स पर अपने परिचित व्यक्तियों को ही जोड़ें तथा अपनी निजी जानकारियों को साझा करने से पूर्व प्राईवेसी ऑप्शन जरूर इस्तेमाल करें । ई-मेल के जरिए आये लिंक को खोलने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि यह सुरक्षित है या नही, साइबर अपराधी अक्सर लिंक साझा कर आपकी वित्तीय जानकारी प्राप्त कर ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार बना लेते है । इसके साथ-2 मोबाइल फोन में ऐप इंस्टॉल करते वक्त टर्म एण्ड कंडीशन को अच्छे से पढकर ही प्रक्रिया पूर्ण करें । साथ ही साथ ग्राम में मौजूद लोगो को साइबर अपराध के बचाव में बतायी गयी जानकारी को अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के लिए बताया गया ।इसी क्रम में थाना मुरसान पुलिस द्वारा थाना मुरसान पर मुरसान के संभ्रान्त व्यक्तियो एवं व्यापारियो के साथ मीटिंग कर साईबर अपराधो से बचाव हेतु पैम्फलेट्स व पोस्टर वितरित कर जानकारी दी गयी तथा इंटरनेट व सोशल मीडिया का प्रयोग सावधानी पूर्वक करने हेतु अवगत कराया गया । इसी क्रम में थाना महिला थाना, थाना हसायन, थाना सादाबाद, थान हाथरस जंक्शन पुलिस* द्वारा वित्तीय संस्थाओ में पोस्टर चिपका कर संस्थाओं में कार्यरत कर्म0गण व मौजूद व्यक्तियों को साइबर अपराध से बचाव हेतु जागरूक किया गया । साथ ही थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा बाग्ला इण्टर कॉलेज में उपस्थित छात्रो एवं स्टाफ को साइबर अपराधो से बचाव हेतु हाथरस पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन “साइबर कवच” के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया तथा पोस्टर व पैम्फलेट्स वितरित किये गये । इसी क्रम में थाना सहपऊ पुलिस द्वारा ग्राम दोही में चौपाल का आयोजन कर ग्रामवासियों को मोबाइल एवं इण्टरनेट से होने वाले साइबर अपराधो के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी तथा पोस्टर व पैम्फलेट्स वितरित कर ज्यादा से ज्यादा जानकारी को फैलाने हेतु अनुरोध किया गया । इसी क्रम में थाना चन्दपा पुलिस द्वारा कस्बा चन्दपा व ग्राम गढी कछवाया , ग्राम खेरिया जोध, नगला बिहारी व नगला अर्जुन में चौपाल का आयोजन कर ग्रामवासियो को साईबर अपराध से बचाव हेतु हाथरस पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन “साइबर कवच” के बारे में अवगत कराया गया तथा किसी भी प्रकार के लालच में आकर किसी को अपना बैंक का विवरण व ओटीपी आदि न देने तथा एटीएम का प्रयोग स्वंय ही करने हेतु बताया गया तथा पोस्टर व पैम्फलेट्स वितरित कर क्या करे या क्या न करे इसके बारे में लोगो को बताया गया तथा लोगो को कम्प्यूटर , मोबाइल व इण्टरनेट से होने वाले अपराधो के बारे में अवगत कराया गया और यह जानकारी अपने सभी परिवारीजनो तक पहुँचाने हेतु सभी से अनुरोध किया गया ।

इनपुट :- बृजमोहन ठेनुआ

यह भी पढ़े : मुरसान :- ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने शमसान घाट पर अंतिम संस्कार को लेकर विवाद को खत्म कराया 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp