Visitors have accessed this post 251 times.

सासनी : आगरा अलीगढ राजमार्ग स्थित कन्या गुरूकुल महाविद्यालय में साइबर क्राइम सेल के तहत सीओ सदर श्रीमती रूचि गुप्ता ने छात्राओं को साइबरक्राइम से बचने के उपाय बताए। शुक्रवार केा सीओ ने छात्राओं को बताया कि अपने एटीएम कार्ड की सुरक्षा विशेष तौर पर करें इसका प्रयोग स्वयं करें या अत्यंत विश्वासनीय से कराये। साथ ही अपना मोबाइल नंबर बैंक खाते में बदलते रहे, जिससे आपके खाते की कोई अन्य जानकारी न कर सके। इसक अलावा अपना पासवर्ड हर तीन माह बाद बदलते रहें फेसबुक या फोन आदि का पासवर्ड स्ट्रांग बनायें जिससे कोई आपकी जानकारी न ले सके। इसके अलावा आने वाली अननाॅन काॅल का रिसीव न करें और बच्चों को भी स्नैप-चैट जैसे एप्स का प्रयोग करने की अनुमति न दें। अखवार या टीवी आदि पर देने वाले लुभावने विज्ञापनों से भी दूर रहे। क्योंकि सतर्कता साइबर क्राइम से बचाव है। इस दौरान साइबर क्राइम प्रभारी सुबोध मान, एसआई सोनम, हैडकांस्टेबिल दिनेश यादव, गौरव पुरी एवं पुलिसकर्मी तथा विद्यालय की छात्रायें एवं शिक्षिकायें मौजूद थी।

इनपुट :- आविद हुसैन

यह भी पढ़े :सासनी :जरूरतमंदों की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है- निधि भारद्वाज

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp