Visitors have accessed this post 512 times.

हाथरस : अखिल भारतीय युवा महासभा एवं संस्कार वेलफेयर सोसायटी, हाथरस रोटी बैंक ने सोमवार को एक विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर का उद्घाटन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा द्वारा फीता काटकर किया गया। अखिल भारतीय युवा महासभा एवं संस्कार वेलपफेयर सोसाइटी द्वारा सम्मिलित रूप से लगे हुए इस रक्तदान शिविर में कई युवा और कई समाजसेवियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शाम 4 बजे तक लगभग 65 लोगों ने रक्तदान किया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा कि ऐसे ही ब्लड डोनेट कैंप लगते रहने चाहिए और युवाओं को इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।

रक्तदान महादान शिविर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा ने संस्कार वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा को स्वयं प्रशस्ति पत्रा देकर सम्मानित किया। संस्कार वेलपफेयर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे ही रक्तदान सभी सामाजिक संस्थाओं द्वारा लगाए जाते रहने चाहिए और इसके अलावा भी सभी को रक्तदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, ताकि आपके द्वारा दिये गए रक्त से किसी का जीवन बचाया जा सके।

यह भी देखें : हाथरस में इस जगह मिलता है सबसे सस्ता सामान
रक्तदान के मौके पर संस्कार वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक जयप्रकाश शर्मा ने कहा कि रक्तदान महादान है, इससे किसी की जान बचाई जा सकती है। इसमें हमेशा युवाओं को आगे आकर हिस्सा लेना चाहिए। इस मौके पर अखिल भारतीय युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा एवं संस्कार वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष उपवेश कौशिक, प्रवीन वार्ष्णेय, शैलेंद्र सांवलिया, जय शर्मा, तरुण शर्मा, सतीश सैनी, गोपाल कृष्ण शर्मा, मेघश्याम शर्मा, सुमित शर्मा, योगेश वशिष्ठ, वैभव गोयल, लोकेश अग्रवाल, दीपक भारद्वाज, बजरंग दल जिला संयोजक हर्षित गौड़, मोहित तिवारी, लखन सिंह, ट्टषि शर्मा, मनमोहन अग्निहोत्रा, जितेंद्र, राहुल देव शर्मा, सौरभ सिंघल, आकाश जैन, रविन्द्र और हॉस्पिटल के स्टापफ में डॉ.आरबी दुबे, अरुण शर्मा जिला काउंसलर आदि उपस्थित थे।

इनपुट : राजदीप तोमर

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप –https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp