Visitors have accessed this post 406 times.
20 जनवरी गुरू गोबिंद सिंह जयंती के पावन पर्व पर रामलीला मैदान सासनी मैं एशोसियेशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमेन राइट के द्वारा एक रक्तदान शिविर व नेत्र जांच शिविर का आयोजन हुआ जिसमे मुख्य अतिथि व उद्घाटन करता प्रमुख समाज सेवी श्री प्रकाश चंद शर्मा व राष्ट्रीय महासचिव श्री प्रवीन वार्ष्णेय दोनों सयुंक्त रुप से रहे।अपने उदबोधन मैं उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से शरीर के लिए लाभ मिलता है एवम हार्ट अटैक होने की भी संभावना कम हो जाती है सभी स्वस्थ व्यक्ति को हर 6 माह के अंतराल मैं रक्तदान करते रहना चाहिए
रक्तदान शिविर मैं 93 रक्तवीरो ने रक्तदान दिया एवम नेत्र जांच शिविर में 71 लोगों के नेत्र परीछण हुए जिसमें करीब 10 लोगों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिये चयनित किया जिनके आपरेशन निः शुल्क प्रेम रघु चिकित्सालय हाथरस मैं किये जायेंगे
रक्तदान मैं सासनी की सभी समाज सेवी संस्थाओं, व्यापारीयो,युवाओ, महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी की कई पति व पत्नी ने साथ साथ रक्त दान किया । संस्था के सभी पदाधिकारियो व सदस्यों ने
सभी रक्तवीरो को प्रतीक चिन्ह व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया
सासनी एशोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट के अध्यक्ष वकील वार्ष्णेय व शिविर सयोजक दीपक शर्मा के सभी लोगों का आभार व्यक्त किया जिसमें अपने उदबोधन मैं कहा नेत्र जीवन की अनमोल वस्तु है जिसके बिना जीवन अर्थ हींन हो जाता है नेत्र जांच शिविर के द्वारा हमारी कोशिश है कि लोगों को उनकी आँख की रोशनी रोशन हो जाये
सभी लोगों ने एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमेन राइट सासनी के इस कार्य की भूरि भूरि प्रसंशा की तथा समाज सेवा के इस पुनीत कार्य को सराहा।
इस शिविर मै सासनी नगर सचिव ध्रुव शर्मा,कोशाध्यक्ष उमेश दीपक वार्ष्णेय,पूर्व अध्यक्ष क्रमल वार्ष्णेय,लव वार्ष्णेय,प्रशांत शर्मा,अनुज शर्मा ,शशिकांत शर्मा,रूपेश वार्ष्णेय,विमल वाष्णेय,मोहन सिंह ,अर्चित गौतम,नीतिन शर्मा,अनिकेत गोयल,आशुतोष पाठक,कल्पना शर्मा,साधना वार्ष्णेय,ममता जैन आदि की सराहनीय उपस्थिति रही ।
INPUT : Avid Hussain
यह भी देखे : हाथरस में इस जगह मिलता है सबसे सस्ता घरेलू सामान
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp