Visitors have accessed this post 614 times.
मथुरा : मथुरा छावनी रेलवे स्टेशन में पदस्थ उप मुख्य टिकट निरीक्षक हेमन्त कुमार ने मानवता दिखाते हुए । दो बच्चो को उनके घर पहुचाने में मदद की है । आपको बता दे कि मुरसान क्षेत्र के गांव हडेला के रहने वाले हेमन्त कुमार रेलवे में मथुरा छावनी पदस्थ उप मुख्य टिकट निरीक्षक है । आगरा से रामनगर चलने वाली गाड़ी संख्या 15056 में उनको दो बच्चे मिले थे । जब हेमन्त कुमार ने उनसे पूछा कि आप कहा से हो बच्चो ने बताया कि हम अपने माता पिता को बिना बताए घर से भाग आये हैं । हेमंत कुमार ने इस बात की सूचना वाणिज्य नियंत्रक एवं 1098 को देकर बच्चों को RPF कासगंज के हवाले कर दिया । हेमन्त कुमार के इस सराहनीय कार्य से खुश होकर पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है।
यह भी पढ़े : 2021 का राशिफल