Visitors have accessed this post 1181 times.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सीनीयर खिलाड़ी और कप्तान रह चुके शोएब मलिक ने सोमवार को अपने संन्यास की घोषणा कर दी। ऑलराउंडर शोएब मलिक ने बताया कि 2019 वर्ल्ड कप के बाद वो वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि फिटनेस के मुताबिक वो ट्वंटी20 फॉरमैट में खेलना जारी रखेंगे।

शोएब मलिक ने पाकिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में 1999 में डेब्यू किया था। शोएब मलिक ने कहा, ‘2019 वर्ल्ड कप वनडे में मेरा आखिरी इवेंट होगा। मैं अगर फिट रहता हूं और अच्छा प्रदर्शन करता रहता हूं तो टी20 क्रिकेट खेलना जारी रखूंगा।’ भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के पति शोएब ने 35.22 की औसत से 6975 रन बनाए हैं, जिसमें 9 सेंचुरी और 51 हाफसेंचुरी शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 38.66 के औसत से 154 विकेट लिए हैं। शोएब ने सभी फॉरमैट मिलाकर पाकिस्तान के लिए 56 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से टीम को 36 में जीत और 18 में हार का सामना करना पड़ा।

शोएब ने बताया, ‘अगर आपने अपनी लाइफ में कोई लक्ष्य बनाया हो तो उसके पीछे आप भागते रहते हो। हम दो बड़े इवेंट (2009 टी20 वर्ल्ड कप, 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी) जीत चुके हैं, बस अब 50 ओवर वर्ल्ड कप जीतना बाकी है। यही एक चीज है जो मुझे कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करती है।’ मलिक ने 2015 में टेस्ट करियर को अलविदा कह दिया था। इंग्लैंड के खिलाफ 245 रनों की यादगार पारी खेलने के बाद शोएब ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था।

Input jay

यह भी पढ़े : क्या आपने देखी है मिठाइयों की इतनी वैरायटी

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp