Visitors have accessed this post 451 times.

हाथरस : राष्ट्रीय सेवा योजना के पांचवें दिवस को शायबर क्राइम एवं विधिक साक्षरता के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए सरस्वती विद्या मंदिर टीका का नगला में एक गोस्टी का आयोजन किया गया । जिसमें जिले के क्राइम प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुबोध मान,हरीश शर्मा ऐडवोकेट एवं सुशील कुमार सिविल जज ने बच्चों को साइबर क्राइम और आईटी एक्ट के बारे में जागरूक किया उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम की सबसे बड़ी प्रॉब्लम अननोन कांटेक्ट।उन्होंने साइबर क्राइम के प्रकार के बारे में बताया प्रथम अगेंस्ट गोवेर्न्मेंट ,दुसरा इंटरनेशनल जैन यूथ ,तीसरा अगेंस्ट कॉमन पीपल आगे बताया कि -फ्री ऑफ कॉस्ट एप्लीकेशन इसलिए फ्री होती है ताकि वह आप की लोकेशन फोटोस मीडिया के डाटा को मार्केट में शेयर कर सके जानकारी हेतु उन्होंने बताया कि हमारा मोस्ट ऑफ द डाटा हमारे मोबाइल फोन से शेयर होता है तो उन्होंने सुझाव दिया कि हमें अपने फोन को सुरक्षित करना चाहिए और बताया कि हमें जी मेल पर अपना एक रिकवरी मोबाइल नंबर डालने को कहा और कहा कि हमें अपने एप्लीकेशन रखनी चाहिए । और सुझाव दिया कि हमें सोशल मीडिया का कम से कम प्रयोग करना चाहिए सुबोध कुमार जी ने बताया कि हमारे देश में सबसे ज्यादा एटीएम से फ्रॉड हो रहे हैं कहा कि हमें अपने एटीएम पिन या किसी भी प्रकार का पासवर्ड और ओटीपी को शेयर नहीं करना चाहिए आगे जानकारी देते बतया एटीएम से दो प्रकार के अपराध होते हैं एटीएम क्लोनिंग कार्ड , एटीएम एक्सचेंज करने से बताया कि हमें एटीएम का यूज़ करते समय ध्यान रखना चाहिए कि हम अपना एटीएम कार्ड किसी के भी हाथ में ना दें इससे होने वाले अपराध कार्ड एक्सचेंज कहलाता है आगे जानकारी देते हुए उन्होंने एटीएम क्लोनिंग के बारे में बताया उन्होंने बताया कि हमें एटीएम ट्रांजैक्शन करते समय सावधानी रखनी चाहिए । यदि हमें यह है कि किसी ने हमारा एटीएम हैक कर लिया है तो मैं तुरंत चेंज कर देना चाहिए इधर ही हरीश शर्मा जी ने आईटी एक्ट के बारे में बताया कई सारी हेल्पलाइन नंबरों के बारे में बताएं किशोर न्याय अधिनियम के बारे में बताएं कॉलेज में होने वाली रैगिंग का विरोध किया और एंटी रैगिंग एक्ट के बारे में समझाया वन स्टॉप सेंटर के बारे में बच्चों को जागरूक किया पोस्को ऐक्ट के बारे मे बच्चों को ज्ञान दिया उन्होंने बताया कि यदि किसी बच्चों के साथ किसी भी प्रकार के दुष्कर्म का प्रयास हुआ उसकी जानकारी अपने माता-पिता परिवार और नजदीकी पुलिस थाने में की जानी चाहिए और भी कई सारी एक्ट के बारे में बताएं उन्हें कई सारी धाराओं के बारे में बताएं जैसे किसी को गाली देना उसके लिए आईपीसी धारा 504 उन्होंने वायु प्रदूषण,जल प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण करना अपराध है और उन्होंने आगे यह भी बताया यदि कोई बच्चा अपने वृद्ध माता-पिता को परेशान करते हो करता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई करने के भी कानूनी और कहा कि बेटा बेटी का माता पिता की संपत्ति में दोनों का बराबर हक है महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए लड़कियों को सशक्त बनाने को प्रेरित किया । और साथ ही उन्होंने बाल विवाह के बारे में भी जानकारी दी लड़के की उम्र 21 और लड़की की उम्र 18 साल बताई यदि कोई बाल विवाह करता है तो एक अपराध है यदि किसी व्यक्ति के पास अपने लिए वकील नहीं होता तो जिला विधिक प्राधिकरण से मदद ले सकता है सिविल जज सुशील कुमार सिंह जी साइबरक्राइम के बारे में बच्चों को बताया उन्होंने कहा कि हमें गलत मैसेज को फॉरवर्ड नहीं करना चाहिए उन्होंने सभी को वहान का इंश्योरेंस कराने की बात की और वहान का डी एल होना अनिवार्य है और आगे बताएं कि हमारे पास फोन या किसी भी वाहन का बिल होना चाहिए।सरस्वती महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जगदीश जी ने भी विधिक साक्षरता एवं कानून के बारे में बताया और अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम का संचालन एनएसएस के अधिकारी डॉक्टर देव प्रकाश यादव द्वारा किया गया उन्होंने बताया कि हमें गलत रास्ता नहीं सही रास्ता अपनाना चाहिए और सभी को धन्यवाद दिया। इस मौके पर उपस्थित महाविद्यालय के लेफ्टिनेंट डॉक्टर स्वतेन्द्र सिंह, डॉ अतीत श्रीवास्तव,डॉ मृदुल दीक्षित ,आनंद चक्रवर्ती ,दिलिप यादव,पवन कुमार एवं एनएसएस के सभी विद्यार्थियों पर उपस्तिथ रहे।

इनपुट : बृजमोहन ठैनुआ

यह भी पढ़े : बनाया अपने रिश्ते को और भी मजबूत अपनाये यह तरीके

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp