Visitors have accessed this post 299 times.

सासनी कस्बे के के0एल0 जैन इंटर, कॉलेज में स्काउट-गाइड का तृतीय सोपान दिवस शिविर का समापन हुआ। इस दौरान नगर पंचायत चैयरमैन लालता प्रसाद माहौर जी ने शिविर में पहुंचकर बच्चों के बनाए टेंट को देखा।
शनिवार को के0एल0 जैन इंटर, कॉलेज में तीन दिन से चल रहा स्काउट-गाइड शिविर का समापन नगर पंचायत चैयरमैन के निरीक्षण के बाद किया गया। स्काउट गाइड में कॉलेज के 72 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। जिसमें संस्था के करोड़ीमल दल एवं लक्ष्मीबाई गाइड दल के छात्र-छात्राओं ने अपने अपने ग्रुप के टेंट लगाए एवं उसे सुसज्जित किया इसके पश्चात कैम्प फायर का कार्यक्रम हुआ जिसमें मार्च पास्ट, चिकित्सा में सहयोग, मीनार एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे चैयरमैन लालता प्रसाद माहौर जी ने बच्चों के द्वारा बनाए गए विभिन्न टेंटों का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि स्काउट-गाइड समाज में एक सहायक की भूमिका भी निभाते हैं। उन्होंने बच्चों से अपने आसपास सफाई रखने को भी कहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत सासनी के चैयरमैन लालता प्रसाद माहौर एवं विशिष्ठ अतिथि राधे श्याम वार्ष्णेय,पूर्व प्रधानाचार्य, बाँग्ला इंटर कॉलेज, हाथरस एवं अंजय कुमार जैन रहे।कार्यक्रम का संचालन शोभित जैन द्वारा किया गया।समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ दीपक जैन ने की। कार्यक्रम को सफल बनाने में निर्भय जैन, अम्बुज जैन, पंकज जैन, आशीष भार्गव, शैलेश अवस्थी, शैलेश जैन, चंद्रभान सिंह, विनय जैन, मनोज जैन, चंद्रपाल सिंह, योगेश धीमान, मुकेश शर्मा एवं समस्त स्टाफ व आदि बच्चों का विशेष सहयोग रहा।

INPUT – Avid Hussain

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp