Visitors have accessed this post 411 times.
गांव रामपुर में परियोजना निदेशक एके मिश्रा एवं कन्या गुरूकुल मुख्याधिष्ठात्री विद्यालंकार डा. पवित्रा शर्मा ने मानसिक मंदबुद्ध दिव्यांग सशक्तिीकरण सेवा संस्था के बैनरतले सीएल विशेष दिव्यांग आश्रय गृह सहप्रशिक्षण केन्द्र पर दिव्यागों को कबंल बांटे।
इतवार को कंबल वितरण के दौरान मुख्यातिथि के रूप में मौजूद पीडी ए के मिश्र और डा. पवित्रा ने संयुक्त रूप से कहा कि दिव्यांग भी आज के दौर में किसी का मोहताज नहीं है, दिव्यांगों ने भी साधारण मनुष्य की तहर खेल जगत से लेकर सामाजिक कार्राें में अपना काफी योगदान दिया है और बहुत से दिव्यांग आज भी समाजसेवा में सेवा दे रहे है। सरकार ने भी दिव्यांगों के लिए कई योजनाओं को चलाया है, जिससे दिव्यांग लाभान्वित हो रहे है। दिव्यांगों को प्रोत्साहित करने के लिए उनका सम्मान करना अति आवश्यक है। उन्होंने करीब 30 से भी अधिक दिव्यांगों तथा अन्य लोगों को कंबल बांटे। कार्रक्रम में रामगोपाल दीक्षित, ग्राम प्रधन विनोद कुशवाह, राम सिंह, सुरेश सिंह, सुभाष चंद्र, आरती माहेश्वरी, संतोष तोमर, श्वेता, अमित कुमार, विजय सिंह, गजेन्द्र पाल सिंह ,शीलेन्द्र कुमार, लक्ष्मण शर्मा, संत रामकलक दास, आदि मौजूद रहे।
INPUT – Avid Hussain
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp