Visitors have accessed this post 380 times.

बिजनौर : प्रियंका गांधी ने भाषण की शुरुआत में कहा कि मैं भाषण देने नहीं आई हूं। जनता से बात करने आई हूँ। जनता के भरोसे पर ही नेता बड़ा बनता है। अगर भरोसा नहीं है तो नेता कभी भी बड़ा नहीं बन सकता है। प्रधानमंत्री पर बरसते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि जनता ने दो बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया लेकिन जनता ने यह सोचकर बनाया कि प्रधानमंत्री कुछ काम करेंगे। छोटे व्यापारियों को बढ़ाने का काम करेंगे। बेरोजगारी हटाएंगे। लेकिन नहीं ऐसा क्या हुआ है।कृषि बिल के विरोध में प्रियंका का कहना है कि किसान लगातार दिल्ली में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन यह तीन काले कानून को किसी भी कीमत पर केंद्र सरकार वापस नहीं कर रही है। यह तीनों कानून किसान विरोधी हैं और पूजी पतियों के हित में है ।इस कानून से बड़े-बड़े पूंजी पतियों की मनमर्जी चलेगी ।इस कानून के तहत प्राइवेट मंडी खोलने वाले को टैक्स दायरे में नहीं रखा गया है।जबकि सरकारी मंडी में मिलने वाले समर्थन मूल्य को धीरे-धीरे यह सरकार खत्म कर देगी। प्रियंका ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यह 2 जहाज के लिए 16 हज़ार करोड रुपए और संसद के सुंदरीकरण के लिए 20 हज़ार करोड रुपए खर्च कर सकते हैं।लेकिन किसानों का 15000 करोड़
बकाया नहीं दे सकते हैं।

रिपोर्ट : लोकेन्द्र कुमार

यह भी पढ़े : मनुष्य के पाप कर्मों द्वारा मिलने वाली सजाएं

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp