Visitors have accessed this post 340 times.

बिजनौर : कृषि बिल के विरोध में 3 महीने से किसान गाजीपुर बॉर्डर पर कानून वापस करने के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रदर्शन को लेकर जनपद बिजनौर के किसान भी लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ अन्य अन्य तरीकों से प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। जनपद के अलग-अलग जगह पर किसान स्टेशन पर पहुंचकर जहां धरने पर बैठे हैं तो वही स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों को रोकने का प्रयास भी आज करेंगे। बिजनौर रेलवे स्टेशन सहित चांदपुर रेलवे स्टेशन पर इस आंदोलन को लेकर आज पुलिस अलर्ट है। सभी स्टेशनों पर पुलिस की भारी संख्या में लगाया गया है।कृषि बिल के विरोध में किसानों के अलग-अलग संगठनों द्वारा बिजनौर जनपद के अलग-अलग स्टेशन पर आज ट्रेन रोकने का कार्यक्रम किसान बना रहे हैं। बिजनौर रेलवे स्टेशन और चांदपुर रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस को लगाया गया है। पता चला है कि किसानों द्वारा 1 बजे से 4 बजे तक जनपद में ट्रेनों को रोकने का कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम को देखते हुए स्टेशन मास्टर भी अलर्ट हैं। ट्रेन रुकने से यात्रियों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए स्टेशन मास्टर द्वारा सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। उधर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा स्टेशन में बैठे किसानों को समझाया जा रहा है कि वह ट्रेन को ना रोके।लेकिन इसके बावजूद भी चांदपुर रेलवे स्टेशन पर किसान रेलवे स्टेशन के अंदर ही धरने पर बैठ गए हैं।

इनपुट :- लोकेंद्र कुमार

यह भी पढ़े : मनुष्य के पाप कर्मों द्वारा मिलने वाली सजाएं

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp